ऑनलाइन स्टोर कैसे बनाये - आसान तरीका
इंटरनेट की दुनिया अब बहुत ही असीमित हो गयी है। अब दुकान बाजार से ज्यादा इंटरनेट में बनने और चलने लगी है। ऐसे में हम अपनी दुकान को ऑनलाइन कैसे करे । कैसे एक ऑनलाइन शौपिंग स्टोर बनाये। अपने manual business को ऑनलाइन बिज़नस कैसे करे या e कॉमर्स बिज़नस कैसे शुरू करें।
ऑनलाइन शॉपिँग स्टोर बनाने का तरीका बहुत ही आसान है। सरल भाषा में आपको एक वेबसाइट बनाना है जिसे आप eCommerce website कह सकते है और जिस पर आप आपके दुकान या स्टोर का हर सामान detail और image के साथ डाल सकते हैं और कस्टमर को लुभाने के तरह तरह के ऑफर देकर ऑनलाइन अच्छी selling कर सकते है।
यहाँ मैं आपको ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट से related वो सारी जानकारी दूंगा जो आपके eCommerce बिज़नस को तेजी से बढ़ा सकती है।
ऑनलाइन शॉपिँग स्टोर बनाने का तरीका बहुत ही आसान है। सरल भाषा में आपको एक वेबसाइट बनाना है जिसे आप eCommerce website कह सकते है और जिस पर आप आपके दुकान या स्टोर का हर सामान detail और image के साथ डाल सकते हैं और कस्टमर को लुभाने के तरह तरह के ऑफर देकर ऑनलाइन अच्छी selling कर सकते है।
यहाँ मैं आपको ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट से related वो सारी जानकारी दूंगा जो आपके eCommerce बिज़नस को तेजी से बढ़ा सकती है।
ऑनलाइन स्टोर क्यों बनाये
अब लोगो के पास इतना टाइम नहीं कि आपकी दुकान या स्टोर में आकर सामान देखें, छांटें और पसंद करके आपसे मोल भाव करे। हर कोई बस घर पर बैठ कर शॉपिंग का मजा लेना चाहता है। अब जब सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है तो आपके स्टोर को भी ऑनलाइन बनाना जरुरी हो गया है।ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर बनाने के फायदे
आपका बिज़नस अगर आज अच्छा चल रहा है तो आपके लिए जरुरी है कि समय रहते आप उसे ऑनलाइन यानि eCommerce बिज़नस में बदल दे और अगर अच्छा नहीं चल रहा तो समझ जाइए कि आपका बिज़नस अब ऑनलाइन ही कुछ नए झंडे गाड़ सकता है। इसके कुछ अलग ही फायदे हैं जैसे
1. ऑनलाइन स्टोर पर आपको सामान दिखाना नहीं पड़ता।
2. आप एक जगह पर अपनी मर्जी से जितना चाहे उतना सामान दिखा या हटा सकते हैं।
3. आप चाहे तो अपनी साईट पर chat का ऑप्शन रख कर कस्टमर को मोल भाव का भी आप्शन दे सकते हो।
4. पेमेंट के लिए उधार का कोई चक्कर नहीं होता।
5. अगर आपका बिज़नस बढ़ता है तो आपको उससे कोई फिजिकली कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
6. ऑनलाइन बिज़नस का प्रोमोट या प्रचार करना बहुत ही आसान है।
ऐसे ही और भी बहुत फायदे हैं जो आपके बिज़नस को eCommerce platfarm पर आने के बाद मिल सकता है।
इसके बाद जैसे जैसे आपका बिज़नेस बढे आप कुछ और ज्यादा इन्वेस्ट करके अपनी वेबसाइट या स्टोर को एक पूरा ग्लोबल स्वरुप दे सकते हैं।
जबकि बाकि प्लेटफार्म पर कुछ न कुछ बाकि रह ही जायेगा जो आपकी वेबसाइट को complete professional लुक नहीं दे पायेगा।
Step :3-अब जो पेज ओपन होगा उसमे आपको अपनी डिटेल डालनी है। आप निचे इमेज में देख सकते है
1. यहाँ आपको अपने स्टोर का नाम डालना है जैसे मैंने Anush डाल रखा है ।आप कुछ भी रख सकते है ये बाद में बदला जा सकता है।
2. यहाँ आपको पासवर्ड डालना है। पासवर्ड स्ट्रांग डाले जिससे आपकी स्टोर वेबसाइट सुरक्षित रहे।
3. यहाँ अपना लिखिये । सिर्फ नाम surname नहीं।
4. अब यहाँ surname लिखिए।
5. यहाँ आपको आपका फ़ोन नंबर डालना है
6. Country में India करिये।
7. अब यहाँ पर एक Question पूछा गया है की आपका बिज़नस कितना बड़ा है क्लिक करने पर आपके सामने कुछ Answer आ जायेंगे। उसमे से आप अपने अककॉर्डिंग choose कर लीजिये
8. लास्ट में CREATE MY STORE पर क्लिक कर दीजिये
Step :4- अब इस पेज में आपके बारे 3 सवाल पूछे जायेंगे। जो आपके इंटरेस्ट पर होगा आप आपने ईछानुसार कुछ भी डाल दीजिये। आप। इच्छा इमेज देख सकते हैं जैसा कि मैंने किया। आप इसमें अपने interest के according answer करे।
आप चाहे तो इसे ASK ME LATER पर क्लिक करके बाद में भर सकते है । लेकिन अभी फिनिश कर देना अच्छा रहेगा।
1. क्योकि अभी आपके पास कोई वेबसाइट नहीं है इसलिए यहाँ No करिये।
2. यहाँ आपको ये डालना है कि आप कौन सा प्रोडक्ट अपने ऑनलाइन स्टोर पर बेचना चाहते है।
3. इस आप्शन में आपसे पूछा गया है कि आप अपने बिज़नस से कितना कमाते हैं। मैंने 0 $ डाल रखा है आप अपने हिसाब से Answer कर दीजिये।
लास्ट में FINISH पर क्लिक कर दीजिये।
Congratulation आपका online store बनकर तैयार हो गया है। लेकिन अभी ये बिलकुल उसी तरह है जैसे आपने नयी दुकान के लिए कमरा लिया हो और अभी आपको इस दुकान का बैनर तैयार करना है जिससे लोग आपकी दुकान यानि स्टोर को पहचानेंगें।
इसके लिए आपको अपनी online shop को अपना डोमेन नाम देना होगा। अभी आपकी शॉप का नाम subdomain पर चल रहा है
2. आप एक जगह पर अपनी मर्जी से जितना चाहे उतना सामान दिखा या हटा सकते हैं।
3. आप चाहे तो अपनी साईट पर chat का ऑप्शन रख कर कस्टमर को मोल भाव का भी आप्शन दे सकते हो।
4. पेमेंट के लिए उधार का कोई चक्कर नहीं होता।
5. अगर आपका बिज़नस बढ़ता है तो आपको उससे कोई फिजिकली कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
6. ऑनलाइन बिज़नस का प्रोमोट या प्रचार करना बहुत ही आसान है।
ऐसे ही और भी बहुत फायदे हैं जो आपके बिज़नस को eCommerce platfarm पर आने के बाद मिल सकता है।
ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर बनाने का खर्च
अगर आप शुरुआत करते है तो ज्यादा खर्च नहीं आएगा। 40$ यानि 2500 से 3000₹ तक के खर्चे में आप अपना ऑनलाइन स्टोर स्टार्ट कर सकते हैं।
लेकिन इसके बाद आपको कम से कम 29$ मतलब लगभग 1900 ₹ तक तक हर महीने खर्च करना पड़ेगा। जो मेरे हिसाब से ज्यादा नहीं है। अगर आप अपनी ऑनलाइन स्टोर से 5 या 10 आइटम भी 10000₹ की कीमत का बेच लेते हो तो आपकी ये लागत वसूल हो जायेगी।
इसके बाद जैसे जैसे आपका बिज़नेस बढे आप कुछ और ज्यादा इन्वेस्ट करके अपनी वेबसाइट या स्टोर को एक पूरा ग्लोबल स्वरुप दे सकते हैं।
ऑनलाइन स्टोर बनाने के लिए कंप्यूटर सिस्टम की कितनी नॉलेज होनी चाहिए
अब आपको कंप्यूटर की बस कुछ बेसिक नॉलेज ही आपके ऑनलाइन स्टोर बनाने के लिए काफी है। बेसिक नॉलेज का मतलब जैसे कंप्यूटर पर फेसबुक चलते है या गूगल पर कुछ सर्च करते है। अगर आप इतना भी करना जानते हैं तो आप आसानी से ऑनलाइन selling बिज़नस के लिए अपना ecommerce वेबसाइट तैयार कर सकते हैं।
ऐसा इसलिए कि अब इंटरनेट पर आपको ऐसी बहुत सी वेबसाइट मिल जायेगी जो आपकी वेबसाइट बनाने में आपकी हेल्प कर सकती है या ये कहिये की उनकी वेबसाइट में ऐसा सिस्टम फिक्स होता है की आपको बस अपने बिज़नस के हिसाब से थोड़ी सी सेटिंग करनी पड़ती है और बिज़नस वेबसाइट बन कर तैयार हो जाती है।
मतलब अब आपको Javascript, Web developer, HTML और न जाने कितनी computor language या programming सिखने की जरुरत नहीं है ये सारा काम ये वेबसाइट मेकिंग कंपनिया ही कर देती हैं। जिसे ऑनलाइन शॉप मेकिंग प्लेटफॉर्म कह सकते हैं।
online shop making का ऐसा ही एक प्लेटफार्म है Bigcommerce ।
ऐसा इसलिए कि अब इंटरनेट पर आपको ऐसी बहुत सी वेबसाइट मिल जायेगी जो आपकी वेबसाइट बनाने में आपकी हेल्प कर सकती है या ये कहिये की उनकी वेबसाइट में ऐसा सिस्टम फिक्स होता है की आपको बस अपने बिज़नस के हिसाब से थोड़ी सी सेटिंग करनी पड़ती है और बिज़नस वेबसाइट बन कर तैयार हो जाती है।
online shop making का ऐसा ही एक प्लेटफार्म है Bigcommerce ।
eCommerce website बनाने के Bigcommerce जैसे प्लेटफार्म की जरुरत क्यों पड़ी
eCommerce वेबसाइट बनाने के लिए जिन programming और कंप्यूटिर लैंग्वेज की जरुरत पड़ती है अगर आप उसे सिखने जायेंगे तो आपको कम से कम 4-5 लग जायेंगे। जो की एक बिजनेसमैन के लिए संभव नहीं है।
इसके लिए आप किसी वेब डेवलपर को appoint कर सकते हैं जो की आपको आपके पसंद की वेबसाइट design करके दे सकता है। लेकिन इसमें आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
जैसे की आपको आपके वेबसाइट के कुछ फीचर्स न पसंद न आते हुए भी रखना पड़ेगा। क्योकि डेवलपर को पसंद और आप उसके बारे में कुछ नहीं जानते।
Online shopping store बनाने के लिए Bigcommerce ही क्यों चुने
ऑनलाइन शौपिंग स्टोर बनाकर बिज़नस चलाने के लिए आपको जितने और जैसे टूलस की जरुरत पड़ती है Bigcommerce में आपको वो सारे मिलते है
Bigcommerce ऐसा प्लेटफार्म है जो Indian Online store के लिए बिलकुल फिट बैठता है। आपको इंटरनेट पर और भी प्लेटफार्म मिल जायेंगे लेकिन आपकी ऑनलाइन स्टोर में कुछ न कुछ missing रह जायेगा।
एक छोटा सा example लेते हैं। Indian carruncy । बाकि कई प्लेटफार्म में आपको payment method में Rs. या ₹ की currancy नहीं मिलेगी। मतलब आपको $ या किसी तरह की foreign currancy के according पेमेंट लेना पड़ेगा। जिससे कस्टमर पर बुरा इफ़ेक्ट पड़ेगा। foreign currancy से कस्टमर का विश्वास आप पर पूरी तरह नहीं बनेगा।
अपने देखा होगा या अगर नहीं देखा तो अभी चेक करिये अमेजन की वेबसाइट हर देश में वहां के currancy के according काम करती है। अगर amazon.com ओपन करते हैं तो आपको किसी भी सामान का मूल्य $ में दिखेगा क्योकि वह वेबसाइट USA और आस पास की country में काम करती है।
जबकि amazon.in ओपन करने पर आपको indian currancy ₹ में किसी भी सामान का price रेट दिखेगा। ये एक छोटा सा example है। ऐसे ही आपकी लोकल लैंग्वेज, मनचाही पेमेंट मेथड, अच्छी और बढ़िया सर्विस और भी बहुत कुछ आपको shopify में मिल जायेगा।
जबकि बाकि प्लेटफार्म पर कुछ न कुछ बाकि रह ही जायेगा जो आपकी वेबसाइट को complete professional लुक नहीं दे पायेगा।
Bigcommerce पर ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर कैसे शुरू करे
मैं आपको आपके ऑनलाइन स्टोर को स्टार्ट करने और फिर पूरी तरह मार्किट में उतारने का पूरा process step by step बताऊंगा। तो शुरू करते हैं Bigcommerce पर registarion कैसे करते हैं
Step :1-यहाँ क्लिक करके Bigcommerce की वेबसाइट पर जाइए।
पेज ओपन होते ही START YOUR FREE TRIAL पर क्लिक करिये
Step :2-अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा। आपको अपना email id डालना है और START YOUR TRIAL पर क्लिक कर दीजिए।
पेज ओपन होते ही START YOUR FREE TRIAL पर क्लिक करिये
Step :2-अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा। आपको अपना email id डालना है और START YOUR TRIAL पर क्लिक कर दीजिए।
1. यहाँ आपको अपने स्टोर का नाम डालना है जैसे मैंने Anush डाल रखा है ।आप कुछ भी रख सकते है ये बाद में बदला जा सकता है।
2. यहाँ आपको पासवर्ड डालना है। पासवर्ड स्ट्रांग डाले जिससे आपकी स्टोर वेबसाइट सुरक्षित रहे।
3. यहाँ अपना लिखिये । सिर्फ नाम surname नहीं।
4. अब यहाँ surname लिखिए।
5. यहाँ आपको आपका फ़ोन नंबर डालना है
6. Country में India करिये।
7. अब यहाँ पर एक Question पूछा गया है की आपका बिज़नस कितना बड़ा है क्लिक करने पर आपके सामने कुछ Answer आ जायेंगे। उसमे से आप अपने अककॉर्डिंग choose कर लीजिये
8. लास्ट में CREATE MY STORE पर क्लिक कर दीजिये
Step :4- अब इस पेज में आपके बारे 3 सवाल पूछे जायेंगे। जो आपके इंटरेस्ट पर होगा आप आपने ईछानुसार कुछ भी डाल दीजिये। आप। इच्छा इमेज देख सकते हैं जैसा कि मैंने किया। आप इसमें अपने interest के according answer करे।
आप चाहे तो इसे ASK ME LATER पर क्लिक करके बाद में भर सकते है । लेकिन अभी फिनिश कर देना अच्छा रहेगा।
2. यहाँ आपको ये डालना है कि आप कौन सा प्रोडक्ट अपने ऑनलाइन स्टोर पर बेचना चाहते है।
3. इस आप्शन में आपसे पूछा गया है कि आप अपने बिज़नस से कितना कमाते हैं। मैंने 0 $ डाल रखा है आप अपने हिसाब से Answer कर दीजिये।
लास्ट में FINISH पर क्लिक कर दीजिये।
Congratulation आपका online store बनकर तैयार हो गया है। लेकिन अभी ये बिलकुल उसी तरह है जैसे आपने नयी दुकान के लिए कमरा लिया हो और अभी आपको इस दुकान का बैनर तैयार करना है जिससे लोग आपकी दुकान यानि स्टोर को पहचानेंगें।
इसके लिए आपको अपनी online shop को अपना डोमेन नाम देना होगा। अभी आपकी शॉप का नाम subdomain पर चल रहा है
अब काम की बात अब आपको उस दुकान का किराया देना है यानि आपको Hosting purchase करनी होगी। Bigcommerce की hosting अन्य hosting compnies के मुकाबले बहुत ही बढ़िया है। अगर आप अभी स्टोर स्टार्ट ही कर रहे है तो आप इसका स्टैंडर्ड प्लान ही लीजिये।
Standerd Plan आपको सस्ता पड़ेगा। आप 1800₹/month का प्लान लेकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं। आगे जैसे आपका बिज़नस grow होगा वैसे ही आप प्लान upgrade करते जाना।
ये जानकरी आपको कैसे लगी या किसी भी तरह का सवाल पूछने के लिए comment करें।
Standerd Plan आपको सस्ता पड़ेगा। आप 1800₹/month का प्लान लेकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं। आगे जैसे आपका बिज़नस grow होगा वैसे ही आप प्लान upgrade करते जाना।
ये जानकरी आपको कैसे लगी या किसी भी तरह का सवाल पूछने के लिए comment करें।
aaj kal online store kholna koi badi bat nahi hai..bahot sari e-commerce site hai jo ye platform deti hai..bahot sari site hai jaise ki big commerce hai,amazon hai flipkart hai ,infibeam hai.aisi to bahot sari sites hai jise aap apna store khol sakte hai..uske liye woh apko puri mahiti bhi dete ahi ki kaise aap apna store khol sake..infibeam pe ek build a bazaar karke platform hai jisme ye suvidha hai k woh apka khud ka online store kholke de..aap usko khud se chala bhi sakte hai
ReplyDeleteuske liye woh log apko pure puri training dete hai..woh log 24 gante me apka store unki site par live kar dete hai..unhone apne site par 60,000 se jyada store ko live kiya hai..bahot badi badi brand ke store uski site pe live hai.https://www.buildabazaar.ooo/benefits-and-features