X

Hamara Facebook page like kare

Aisi bahut si jankari ke liyePlease! Like

Contact Us

बैंक से लोन कैसे लें- हिंदी में जानिये

लोन कैसे लें। लोन शब्द आज भी कुछ लोगो को बहुत ही गम्भीर सोच में डाल देता है। आज भी कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि अगर आपको लोन लेना है तो आपको आप अपने घर, प्रॉपर्टी या कुछ बहुत बहुमूल्य चीजो में से एक गिरवी रखना पड़ेगा। हालांकि आज भी कुछ लोग जानते ही नही की लोन कैसे लिया जाता है या लोन मिलने की प्रक्रिया क्या है। इस पर ब्याज या Interest कैसे लगता है।



ये तो आप जानते ही होंगे की बड़ी बड़ी कंपनीज़ ज्यादातर कर्ज यानि लोन लेकर ही काम चलती हैं। तो ऐसा क्या है जो उन कम्पनियो को हमसे अलग बनाता है। वो है हमारी सोच। जी हाँ क्योकि हम ऐसा सोच कर डर जाते हैं की अगर लोन ले लिया और न चूकता कर पाये तो क्या होगा। 

भारत में ideas की कमी नहीं। लेकिन लोग बस पैसा न होने की वजह से पीछे रह जाते हैं। कुछ लोग लोन लेकर बिज़नस स्टार्ट भी कर सकते है । लेकिन इनमे से कुछ को लोन नाम से डर लगता है या कुछ को पता ही नहीं। कुछ को घर लेना है लेकिन होम लोन के बारे में सोचते भी नहीं।



तो चलिए मैं लोन के बारे में कुछ जानकारी देता हूँ जो आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। ये कुछ क्वेश्चन & आंसर है।


1. क्या अब लोन लेना आसान है

उ- जी बिलकुल अब लोन उतना ही आसान है जितना कि किसी व्यक्ति से उधार पैसे लेना। आपको कुछ डॉक्यूमेंट कम्पलीट करने पड़ते हैं लेकिन अब ये पहले जितना कठिन बिलकुल नहीं है।

2. लोन की ब्याज दर कैसे तय होती है

अलग अलग लोन की अलग ब्याज दर होती है। जैसे Home loan की अलग, व्यापार लोन की अलग, personal loan की अलग, ऐसे ही और भी।

3. कौन सा लोन अच्छा होता है

आप जिस purpuse से लोन ले रहे है वही लोन ले । हर लोन की दर अलग है किसी की कम और किसी ज्यादा। लेकिन अगर गलत उद्देश्य बता कर या फ्रॉड करके लोन लेते है तो ये गलत है क्योकि सही उद्देश्य के साथ कर्जदाता आपको पूरा सपोर्ट करते हैं। सही उद्देश्य के साथ हर कर्ज अच्छा होता है। 

4. होम लोन की ब्याज दर क्या है और कैसे पता करे की हमें कितना होम लोन मिल सकता है 

होम लोन के लिए ब्याज दर 8.35 - 8.40% तक होती है। आपको कितना लोन होम लोन के रूप में मिल सकता है ये इस पर डिपेंड करता है कि आप जो प्रॉपर्टी खरीद रहे है उसका मूल्य कितना है । इस तरह कुल मूल्य का 80% तक आपको होम के रूप में मिल सकता है। कुछ प्राइवेट फाइनेंस कम्पनीज 90% तक sanction करती है।

यहाँ क्लिक करके देखे कि आपको कितना होम लोन मिल सकता है
Paisabazaar

5. बिज़नस लोन पर कितना interest लगता है कैसे जाने की हमें कितना बिज़नस लोन मिल सकता है।

बिज़नस लोन पर 15% से लेकर 25% तक ब्याज लगता है जो की आपके बिज़नस क्राइटेरिया पर डिपेंड करता है। आपको मिलने वाला लोन आपके बिज़नस प्लान और उससे होने वाले profit पर करता है। करोड़ो का लोन पास हो सकता है बस आपका प्लान बिलकुल क्लियर होना चाहिए जो बैंक को पूरी तरह संतुष्ट कर सके। ये लोन 7 साल तक की अवधि के लिए मिलता है

Paisabazaar पर जाए और देखे कि आपको कितना बिज़नस लोन मिल सकता है

6.पर्सनल लोन क्या है इस पर कितना interest लगता है और हमें कितना मिल सकता है

पर्सनल लोन ऐसा लोन है जो आपको कभी अचानक जरुरत पड़ने पर मिल सकता है इस पर ब्याज 10.5% से लेकर 24% तक लगता है। 
ये लोन किसी भी जॉब करने वाले, बिज़नस करने वाले मिल सकता है। ये कुछ कम्पनीज हैं जो पर्सनल लोन देती है इन पर क्लिक करके जाने की आपको कितना पर्सनल लोन मिल सकता है

पर्सनल लोन जानने के लिए paisabazaar में जाए  में चेक ICICI Bank करें

7. क्या लोन के लिए प्रॉपर्टी गिरवी रखना जरुरी है

जी नहीं बहुत से ऐसे लोन हैं जो आपको बस आपकी साख के दम पर मिल सकते हैं। जैसे अगर आप कही जॉब करते हैं तो आपको आपकी सैलरी के base पर या अगर कोई छोटा मोटा बिज़नस करते हैं तो उसके सलाना टर्न ओवर के base पर ।



8. कैसे जाने कि कितनी salary पर कितना लोन मिलेगा

ये पर्सनल लोन के अंतर्गत ही आता है आप ऊपर बताये गए लिंक पर क्लिक करके जाने की आपकी सैलरी पर कितना कर्ज मिल सकता है



9. बिज़नस में कितने टर्न ओवर पर कितना business लोन मिल सकता है

15 लाख तक के बिज़नस लोन के लिए आपके बिज़नस से 1.5 लाख तक का सालाना इनकम होम चाहिए। अगर आपके बिज़नस से आप 1.5 लाख रुपये से ज्यादा इनकम सालाना की करते हैं तो आपको 30 लाख तक का कर्ज मिल सकता है। 

आपकी इनकम आपके बैंक में हुए लेन देन से मिलायी जाती है और कम से कम 2 साल की इनकम को देखा जाता है।

Comments