X

Hamara Facebook page like kare

Aisi bahut si jankari ke liyePlease! Like

Contact Us

ऑनलाइन शॉपिंग की 10 बेस्ट वेबसाइट

शॉपिंग करने का माध्यम भी आज इंटरनेट ही बन गया है। और ऑनलाइन शॉपिंग तो अब पूरी तरह ट्रेंड में आ गया है। घर बैठे कोई भी सामान मंगाइए और कहीं आने या जाने का झंझट से मुक्ति पाइए।

Good website for purchasing online


लेकिन अभी भी ऑनलाइन शॉपिंग इतना सिक्योर नहीं है। लोग मंगवाते कुछ हैं और मिलता कुछ है। कुछ वेबसाइट में अभी धोखाधड़ी हो रही है।वहीँ कुछ वेबसाइट अपने ग्राहकों को पूरी तरह संतुष्ट करने की कोशिश में लगे हैं। जो आपको cash on delivery, return policy और अच्छे ऑफर्स भी देते हैं। 

ये 10 वेबसाइट जो ऑनलाइन खरीददारी के लिए बहुत ही बढ़िया हैं और इनमें आपको ये चीजे बहुत ही आसानी से मिल जायेगीं
1. Clothes
2. Food
3. Glocery
4. Electronics & electricals
5. Kids special items
6. Girls special items
7. Books
8. Footwear

Online shopping की 10 बढ़िया वेबसाइट

Amazon.in

Amazon आज भारत ही नहीं पुरे world में ऑनलाइन बिक्री की सबसे बड़ी साईट बन चुकी है। आपको इस वेबसाइट में रोजमर्रा प्रयोग की लगभग हर चीजे मिल जायेगी । इस वेबसाइट के मेनू में आपको clothing, shoes, jwellery, electronics, computer item, mobile phone, Handmade items, gift items, health & beauty, sports, kids items आसानी से मिल जायेगी।

इसके अलावा amazon कई और सर्विसेज के लिए भी अच्छा है। इसमें आपको इ-बुक्स (यानी अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं) नए वीडियोस और म्यूजिक ओरिजिनल व लीगल version मिल जायेंगे।



अमेज़न की return policy भी काफी अच्छी है अगर आपको कोई सामान पसंद नहीं आता है तो आप उसे आसानी से वापस कर सकते है। अभी शौपिंग करने के लिए AMAZON.COM पर क्लिक करें।

Flipkart.com

फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शौपिंग के लिए बेस्ट है इसकी पालिसी काफी फेयर है किसी भी सामान के लिए कोई गलत विज्ञापन नहीं होता है। इस वेबसाइट में आपको प्राइस रेट काफी ठीक ठाक मिलेंगे।

फ्लिपकार्ट में Men, Women और kids के लिए clothes, footwear, bags, watches, eyewear fragrances इसके अलावा electronics, sports, Health, foods, luggage and travel से रिलेटेड आइटम्स आपको आसानी से मिल जायेंगे।

फ्लिपकार्ट की डिलीवरी सर्विस भी काफी फ़ास्ट है। इस वेबसाइट में अभी शौपिंग के लिए FLIPKART.COM पर क्लिक करिये।

Ajio.com

ये वेबसाइट online fashion product खरीदने के लिए बहुत ही बढ़िया है। अगर आपको High Fi और ब्रांडेड कपडे खरीदने हैं तो आप Ajio को choose कर सकते हैं।

Ajio में आपको Men, Women or kids के लिए Levi's, Pepe jeans, woodland, nike, celio, red & tape, jack & jones जैसे ब्रांडेड आइटम्स मिल जायेंगे

इसके अलावा Ajio में कुछ smart accessories भी मिलते हैं। कुल मिला कर Ajio ब्रांडेड आइटम्स की सिक्योर खरीदारी के लिए बेस्ट है। अभी शौपिंग करने के लिए Ajio.com पर क्लिक करिये।


Ebay.com

Ebay पर आप Men, Women & Kids के लिए fashion, electronics और health product की खरीदारी कर सकते हैं।

मेरे पर्सनल एक्सपीरिएंस के अनुसार आप एबे को एक विश्वसनीय ऑनलाइन दुकान मान सकते हैं। डिलीवरी से लेकर प्राइस रेट तक आपको बहुत ही बढ़िया लगेगा। अभी शौपिंग करने के लिए Ebay.com पर क्लिक करिये

Myntra.com

फैशन के लिए myntra बहुत ही जबरदस्त कंटेंट प्रोवाइड करती है। इसमें आपको हर प्रोडक्ट अफोर्डेबल प्राइज में मिल जायेगा।

ये भी पढ़े:-





अगर आप myntra पर पहली बार शौपिंग कर रहे हैं तो आपको आपके पहले order पर 1000₹ की छूट मिलेगी। यहाँ रिडीम & अपग्रेड ऑफर टाइम टू टाइम चलता रहता है जिसमे आप अपने पुराने कपड़ो से पॉइंट बना सकते हैं और इसका आपको पूरा फायदा न्यू stuff खरीदने पर दिया जायेगा।

फैशन मैटीरीअल के लिए myntra बिलकुल बेस्ट है। अभी शौपिंग करने के लिए यहाँ से MYNTRA.COM पर क्लिक करिये।

Jabong.com


ये वेबसाइट भी फैशन के मामले में पीछे नहीं है। jabong ऐसी जगह है जहाँ हर stuff का new arrival आपको डेली मिल जायेगा। 

दूसरी वेबसाइट में अगर आपको लगता है कि स्टफ तो नए हैं लेकिन शयद इसमें कुछ नया आ गया हो तो आप jabong जरूर ट्राई करे।

इस पर भी पहली purchasing में आपको 1000₹ तक की छूट मिलती है। अभी शौपिंग करने के लिए JABONG.COM पर क्लिक करिये।

Paytmmall.com

यह वेबसाइट भी आपको फैशन और electronics से रिलेटेड सारे आइटम्स available करवाती है। 

इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात ये है कि आप पेमेंट paytm वॉलेट के थ्रू कर सकते हैं । paytmmall ने बहुत ही कम समय में अपनी अच्छी पहचान बना ली है। paytm यूज़ करते हैं तो इसी विश्वास के साथ आप इससे बेफिक्र होकर शॉपिंग कर सकते हैं।

अभी शौपिंग करने के लिए Paytmmall.com पर क्लिक करिये।


Shopclues.com

Shopclues में आपको लगभग हर सामान मिल जायेगा। Men, Women और Kids के लिए हर category का चीजे यहाँ उपलब्ध हैं। अगर रेट की बात करे तो आपको ऑफर्स section में डेली हर चीजे अचे और सस्ते दाम में मिल सकती है।



डिलीवरी सर्विस इनकी भी काफी अच्छी है। इस वेबसाइट में आपको refurbished आइटम्स भी खरीदने को मिल जायेंगे। अभी शॉपिंग करने के लिए SHOPCLUES.COM पर क्लिक करे।

Firstcry.com

Firstcry के शो रूम आपको अपने शहर में भी देखने को मिल जायेंगे। जैसा कि इसके नाम से पता चलता है ये बच्चों के सभी सामान उपलब्ध कराते हैं। बात कर रहे है online शौपिंग की। firstcry आपको सभी उम्र के बच्चों के हर आइटम्स ऑनलाइन भी availbale करती है।

आपका बच्चे की उम्र क्या है Firstcry के लिए मैटर नहीं करता । आपको हर चीज बस एक वेवसाइट में available मिलेगी। बच्चों के Baby oil, Diper, clothes, shoes, cream के साथ आपके लाडले के लिए डॉक्टर की देख रेख भी इस वेबसाइट में मिल जायेगी।

अभी शॉपिंग करने के लिए FIRSTCRY. COM पर क्लिक करें।

Zivame.com

ये specially लड़कियों और औरतों के लिए बनाई गयी वेबसाइट है। गर्ल्स और women को सबसे ज्यादा परेशानी तब आती है जब उन्हें अंडरगार्मेंट्स खरीदने होते हैं। सामान से लेकर साइज़ सब कुछ बताना उन्हें काफी अजीब सा लगता है। 

वैसे तो इंटरनेट पर और भी वेबसाइट ऐसी मिल जाएँगी लेकिन zivame इस सब में काफी सिक्योर और भरोसेमंद वेबसाइट है। 

पेमेंट से लेकर डिलीवरी तक आपको सब कुछ बहुत easy लगेगा। अभी शॉपिंग करने के लिए Zivame.com पर क्लिक करें। 

आप इसके Mobile app download कर सकते हैं।

Comments